सावन की दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के जयकारे से गूंजा उठा शिवालय
सावन की दूसरी सोमवारी
By AWADHESH KUMAR | July 21, 2025 7:36 PM
ठाकुरगंज सावन के दूसरा सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर से लेकर गांव तक सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना करने, जल, दूध फल, फूल चढ़ाने वाले शिवभक्त उमड़ रहे थे. इस बीच शिवलाय हर हर महादेव, जय भोलेनाथ जैसे नारे से गुंजमान हो उठा. इस नारे से शिवालय के चारो ओर का माहौल भक्तिमय हो गया. सावन महीने में 4 सावन सोमवार पड़ेंगे. इस दिन भक्तों ने कामिका एकादशी का व्रत भी रखा. इस तरह सावन सोमवार भगवान शिव के साथ श्री हरि विष्णु की भी कृपा दिलाएगा. कामिका एकादशी व्रत सभी सिद्धियां देने वाला और मनोकामनाएं पूरी करने वाला है. इसके अलावा सावन के दूसरे सोमवार के दिन अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग रहा.
शिव को सावन में मिलती है शीतलता
सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है. ऐसी मान्यता है कि सावन में चारों ओर मेघवर्षा होती है और तापमान में गिरावट आती है, जिससे शिव का चित्त शांत रहता है और उन्हें शीतलता प्राप्त होती है.
हरगौरी मंदिर में सुबह से लगा है तांता
ठाकुरगंज शहर के बीच अवस्थित हरगौरी मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्त दर्शन करने के लिए जा रहें हैं. मंदिर में शिव भक्तों का उत्साह हिलोरे लेता दिखा. शिवालय के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा . हर तरफ बम बम भोले के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. सावन के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी शिवमय हो गई थी. श्रद्धालू गंगाजल, दूध, दही, शहद, मिश्री, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि से भोले शंकर का पूजन और जलाभिषेक कर रहे हैं.
शिव मंदिरों पर जलाभिषेक को लेकर पुलिस व्यवस्था चुस्त
सावन के द्वितीय सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था में महिला पुलिस भी तैनात रही. श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर प्रबंधन समिति के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं .
भंडारे का हुआ आयोजन
हरगौरी मंदिर में दूसरे सोमवार को भंडारा का आयोजन किया गया. इस बाबत देवकी अग्रवाल ने बताया कि इस भंडारा कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल , बिजली सिंह, अमित सिन्हा, त्रिलोक अग्रवाल, कौशल यादव, अरुण सिंह, सिपाही यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .