शादी की खुशियों के बीच किशनगंज में मचा हाहाकार, मामा के निकाह में आये तीन भाई डूबे, झटके में उजड़ गया परिवार

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां के बालूबारी गांव में तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गई. तीनों भाई मामा के निकाह में शामिल होने आये थे.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 7:44 PM
an image

Kishanganj News: किशनगंज के करूवामानी पंचायत अन्तर्गत बालूबारी गांव के वार्ड संख्या-7 में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया. मामा की शादी समारोह में शरीक होने आए एक ही परिवार के तीन मासूम भाई महमूद हसन (11 वर्ष), हुसैन अहमद (9 वर्ष) और मोहम्मद हस्सान (6 वर्ष) पास की नदी में नहाने के दौरान डूब गए. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अचानक गहराई में चले गए तीनों भाई

तीनों बच्चे दरगाह बस्ती दहीभात पंचायत निवासी मोहम्मद अंजार आलम के पुत्र थे. यह हादसा तब हुआ जब वे अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए नदी में नहाने थे, लेकिन अचानक गहराई में चले जाने से तीनों भाई डूब गए. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

प्रशासन ने दिलाया मददका भरोसा

घटना की जानकारी मिलते ही दिघलबैंक की अंचल अधिकारी गरिमा गीतिका अन्य पदाधिकारियों के साथ बालूबारी गांव पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही आश्वासन दिया कि अनुग्रह अनुदान की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और हर संभव सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

मृतक बच्चों के परिजनों ने कहा है कि वे अपने मासूम बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. उनका कहना है कि यह हादसा स्पष्ट रूप से डूबने से हुआ है और वे अपने बच्चों के शवों को बिना विच्छेदन के दफनाना चाहते हैं. इस पर स्थानीय प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामला वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version