पोठिया . तिरंगा यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गए शौर्य, साहस और बलिदान को नमन करना था. देशभक्तों ने कहा कि सेना के तीनों विंग ने जिस बहादुरी से दुश्मन को जवाब दिया, वह गर्व की बात है. उसी पराक्रम के सम्मान में यह यात्रा निकाली गई. यात्रा का नेतृत्व जिला बिस सूत्री सदस्य और पूर्व जिला पार्षद संजय उपाध्याय ने किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने और लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है. यात्रा में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. प्रमुख रूप से भाजपा पोठिया मंडल अध्यक्ष और प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड बिस सूत्री उपाध्यक्ष जलाल कादरी, अब्दुल मालिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभा रानी, राहुल यादव, मुकुल कुमार सिंह, मो. सिराजुद्दीन, समाजसेवी पुरुषोत्तम झा, जितेंद्र सिंह, भगवान सिंह, राजू राम और अब्दुल रहीम मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें