उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण

उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण

By AWADHESH KUMAR | May 27, 2025 11:18 PM
an image

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय स्व-वित्तपोषित आवासीय प्रमाणपत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें बैच का शुभारंभ मंगलवार से हुआ. यह प्रशिक्षण 27 मई से 10 जून तक आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्धघाटन मुख्य अतिथि डॉ आर के सोहाने निदेशक विस्तार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के सत्यनारायण, एसोसिएट डीन-सह-प्रिंसिपल उपस्थित उद्धघाटन सत्र के दौरान डॉ के सत्यनारायण ने मुख्य अतिथि डॉ आर के सोहाने को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. डॉ एस के दत्ता विभागाध्यक्ष सस्य विज्ञान ने डॉ के सत्यनारायण को सम्मानित किया. डॉ आरके सोहाने ने अपने संबोधन में कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को केवल विक्रेता नहीं, बल्कि कृषि तकनीकी सलाहकार की भूमिका में सक्रिय होना चाहिए. उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समेकित पोषक तत्व प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया और प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को किसानों तक पहुंचाएं और टिकाऊ कृषि की दिशा में सहयोग करें. डॉ एससी पॉल ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों और उपयोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को वैज्ञानिक उर्वरक प्रबंधन के महत्व को समझने और उसे खेत स्तर पर लागू करने हेतु प्रोत्साहित किया. डॉ के सत्यनारायण, एसोसिएट डीन-सह-प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में कहा कि उर्वरक विक्रेता किसानों के सबसे पहले संपर्क बिंदु होते है. अतः उनका तकनीकी रूप से दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है. उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण किशनगंज और पूर्णिया के विभिन्न प्रखंडों से आए 30 किसान इस पाठ्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जो मृदा स्वास्थ्य और पोषक तत्व प्रबंधन में विशेषज्ञता हासिल करेंगे. प्रारंभिक सत्र में सभी 30 प्रतिभागियों ने क्रमवार अपना परिचय दिया और प्रशिक्षण से अपनी अपेक्षाओं को साझा किया. कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीएन साहा, पाठ्यक्रम निदेशक द्वारा प्रस्तुत किया गया.उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.इस अवसर पर डॉ स्वराज दत्ता विभागाध्यक्ष सस्य विज्ञान, डॉ हिना परवीन, डॉ मोहसिना, मनीष, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ वंदना कुमारी, मुकेश कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version