ठाकुरगंज . भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान राष्ट्रनायक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी, ठाकुरगंज नगर मंडल द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. भातडाला पोखर के समीप आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने की. कार्यक्रम में नगर मंडल के सभी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा के प्रारंभ में सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उनके बलिदान को नमन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, तरुण सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव, जिला 20 सूत्री सदस्य प्रमोद राज चौधरी, नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम, अजय राय, आनंद गोस्वामी, सन्नी झा, चंदना मजूमदार, अनामिका दास, खोखा सरकार, बच्चू मंडल, बिट्टू शाह, कपिल मंडल, नरेश शाह, संजीव कुमार शाह, शंकर पोद्दार, अनिल कुमार शाह, संजय सिन्हा, बबलू यादव आदि मोजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें