खाना बनाने के बाद व सोने से पहले गैस रेगुलेटर करें बंद

इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय आजादनगर छत्तरगाछ में सोमवार को जय श्री बालाजी भारत गैस ग्रामीण वितरक छत्तरगाच्छ की ओर से एलपीजी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | July 21, 2025 8:26 PM
an image

पोठिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय आजादनगर छत्तरगाछ में सोमवार को जय श्री बालाजी भारत गैस ग्रामीण वितरक छत्तरगाच्छ की ओर से एलपीजी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य छात्राओं को रसोई गैस (एलपीजी) के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत एजेंसी के प्रोपराइटर सुभाष प्रसाद साह और उनकी तकनीकी टीम द्वारा की गई. सुभाष प्रसाद साह ने बताया कि गैस से जुड़ी छोटी-छोटी सावधानिया बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकती हैं. उन्होंने छात्राओं को समझाया कि खाना बनाने के बाद और विशेषकर रात में सोने से पहले गैस रेगुलेटर को बंद करना अति आवश्यक है. साथ ही गैस पाइप (सेफ्टी होज पाइप) को हर पांच वर्षों में अनिवार्य रूप से बदलने की सलाह दी गई, ताकि लीकेज जैसी समस्या से बचा जा सके. एजेंसी के मैकेनिक ने बताया कि पाइप को केवल अधिकृत गैस एजेंसी से ही बदला जाना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version