दो तस्कर गिरफ्तार, 260 ग्राम बाउन शुगर व नकदी बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, 260 ग्राम बाउन शुगर व नकदी बरामद

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 12:13 AM
an image

प्रतिनिधि, गलगलिया. इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में इन दिनों सूखे नशे का कारोबार चरम पर है. गलगलिया सहित सीमावर्ती क्षेत्र पूरी तरह इन दिनों सूखे नशे के कारोबार का हब बन चुका है. सुबह होते ही भारी संख्या में नेपाल व बंगाल के लोग सुखे नशे का सेवन करने को लेकर देर शाम तक तांता लगा रहता है. मामले को संज्ञान में लेते हुए गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार व भातगांव एसएसबी 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों ने बुधवार को अभियान चला कर नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के घरों में सघन छापेमारी की. गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया के वार्ड नंबर 06 स्थित दरभंगिया टोला गांव के एक घर में ब्राउन शुगर का धंधा चलाया जा रहा है. अपने घर में ही बाहर से आने वाले लोगों को बैठाकर ब्राउन शुगर सेवन कराया व बेचा जाता है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इसके बाद बुधवार की दोपहर एक बजे गलगलिया थानाध्यक्ष और 41वाहिनी भातगांव बीओपी के जवानों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कारोबारी के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर घर में मौजूद घर के मालिक को छापेमारी से संबंधित एक नोटिस तामिल करा कर घर की विधिवत तलाशी ली गई. घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर जगह-जगह पर सिगरेट के टुकड़े एवं ऐलुमिनियम फवाईल बिखरा हुआ था. जैसे कि यहां लोग बैठकर ब्राऊन शुगर का सेवन कर रहें हो. तलाशी के दौरान अभियुक्त के घर से संदिग्ध ब्राऊन शुगर के जैसा चिपचिपा पॉलीथिन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसका कुल वजन 260 ग्राम ब्राउन बाबन हजार सात सौ चालीस (52740) नेपाली रुपये, बयालीस हजार एक सौ नब्बे (42190) भारतीय रुपये, सात मोबाइल फोन, 393ग्राम चांदी, 29 ग्राम सोना शुगर पाया गया. दो वजन मशीन बरामद की गई. मौके से नशे का कारोबारी में दोनों भाई में पहला मो सोनू, दूसरा मो इकबाल दोनों पिता जुनेद उम्र 26 वर्ष व 28 वर्ष साकिन लकड़ी डिपो थाना- गलगलिया, जिला- किशनगंज को गिरफ्तार कर बरामद जब्त समान के साथ थाना लाया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेजा जाएगा. इस संयुक्त कार्रवाई में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिपाही किरण कुमारी, चौकीदार विनोद कुमार राय, गोपाल कुमार, सुमन कुमार, रोशन नैना, एसएसबी जवान में एएसआई भगवत सिंह, सुरेंद्र राहुल अशोक, अविनाश शर्मा, बंदी भगत, बी सायन, सुष्मिता घोष आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version