पहाड़कट्टा. अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस एवं खनन विभाग की छापेमारी में दो वाहनों को जब्त किया गया है. गुरुवार की सुबह सीओ मोहित राज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चिचुवाबाड़ी चौक के समीप एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोक कर माइनिंग चालान की मांग की. चालक खनन से संबंधित किसी प्रकार का रॉयल्टी चालान नहीं दिखा सका. जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर चिचूआबाड़ी ओपी पुलिस को सौंपा दिया गया. वही दूसरी ओर खान निरीक्षक राहुल कुमार एवं पोठिया गश्ती दल की छापेमारी में अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रक को पोठिया चौक के समीप जब्त किया गया. ईधर अवैध बालू खनन के विरुद्ध प्रशासन की औचक कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिकों एवं बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकार द्वारा निर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्त के आलोक में मानसून अवधि 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक बंदोबस्त बालू घाटों से किसी प्रकार का खनन नहीं किया जाएगा. पोठिया अंचल क्षेत्र में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें