मतदाता सूची संशोधन में दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी

मतदाता सूची संशोधन में दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी

By AWADHESH KUMAR | July 4, 2025 6:27 PM
feature

किशनगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कोचाधामन प्रखंड के मझगामा पंचायत अंतर्गत रूहिया गांव का भ्रमण किया गया. निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी बातें रखीं. जिला पदाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इस अवसर पर मझगामा पंचायत के मुखिया नसीम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने मझगामा पंचायत अंतर्गत रंगामणि गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बीएलओ सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार एवं बीएलओ नौशाद आलम उपस्थित थे. उन्होंने बीएलओ को निर्धारित समय सीमा के भीतर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया पंचायत के बेहिचाकुट्टी गांव का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बीएलओ सुपरवाइजर सिकंदर आलम एवं बीएलओ निर्मल कुमार उपस्थित रहे. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन कार्य में नेटवर्क की समस्या होने पर भी निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कार्य जारी रखा जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन हेतु प्राप्त सभी दस्तावेजों का समुचित सत्यापन कर ऑनलाइन पोर्टल पर समयबद्ध अपलोड सुनिश्चित किया जाए. निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्र के साथ जन्म तिथि व जन्म स्थान की घोषणा के समर्थन में नीचे दिये गये दस्तावेजों में से कोई उपयुक्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version