सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने आरोप लगाया

सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने आरोप लगाया

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 12:43 AM
feature

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर पुरानाबस्ती भोटाथाना के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने संवेदक पर निर्माण कार्य में कई गंभीर आरोप लगाए है. 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 4 करोड़ 37 लाख की लागत से होना है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. कार्य करने के दौरान संबंधित अधिकारियों का निरीक्षण नहीं होने से लोग संवेदक के स्टाफ बदरुल आलम के द्वारा महज खानापूर्ती की जा रही है. निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी इस प्रकार है कि पीसीसी ढलाई में घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है और पूर्व से बने रोड के ऊपर से बिना कचड़े को साफ किए कार्य किया जा रहा है जो अभी से ही नीचे की ओर गड्ढा बन गया है.ग्रामीणों ने बताया कि जब स्थानीय लोगों ने सामग्री और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो उन्हें संवेदक के स्टाफ द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया. भोटाथाना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से पुनः कार्य किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण मो हफीज, पंच सदस्य अलूना खातून, अब्दुल माजिद, मो फरीद,जाहिदुर रहमान, पूर्व वार्ड सदस्य इस्माइल, जमालू, नूर आलम ने बताया कि सड़क निर्माण के आरंभ से ही अनियमितता बरती जा रही है. इसे लेकर ग्रामीण शुरू से ही विरोध कर रहे है. हमेशा संवेदक व उनके स्टाफ द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य का भरोसा दिया जाता है, लेकिन अनियमितता में सुधार नहीं किया गया. दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता पर रोक लगाने व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version