पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत ब्लदियाहाट घाट से कटहलबाड़ी कब्रिस्तान चौक की सड़क का निर्माण कार्य तेरह वर्ष बाद प्रारंभ होंने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव की सड़क वर्ष 2012 में बनी थी. उसके बाद कभी मरम्मत नहीं हुई. पूरे सड़क में गड्ढे हो जाने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. सड़क की स्थिति काफी खराब होने के कारण गांव में न तो ई-रिक्शा पहुंचे पाता था. न अन्य कोई वाहन. सबसे अधिक परेशानी मरीजों को होती थी. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे रहने के कारण वाहन चालक इस सड़क पर आने को तैयार नही होता था. सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक इजहारुल हुसैन व संबंधित विभाग से कई बार मांग की थी. विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू कराया है. ग्रामीण मोहम्मद सालेकिन ने बताया कि सड़क की दशा इतनी खराब थी कि वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल था.
संबंधित खबर
और खबरें