दवा कारोबारी की मौत से गांव के लोग दुखी

बुआलदह पंचायत के अनारकली गांव के निवासी सह दवा व्यवसायी मो मुंतसिर आलम उर्फ आफान (34) की मौत से अनरकली गांव में मातम पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:15 PM
an image

कोचाधामन.अररिया-सिलीगुड़ी एन एच 327 ई पर सड़क दुर्घटना में प्रखंड के बुआलदह पंचायत के अनारकली गांव के निवासी सह दवा व्यवसायी मो मुंतसिर आलम उर्फ आफान (34) की मौत से अनरकली गांव में मातम पसरा हुआ है. अफान की मौत की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो रिश्तेदार सहित शुभचिंतक व जानने वाले की भीड़ उनके गांव पहुंचने लगी. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अफान अब इस दुनिया में नहीं रहा. अफान इकलौती संतान थे. आफान के पिता की मौत ढाई साल पूर्व हो चुकी है. पिता की मौत के पश्चात घर की पूरी जिम्मेवारी मुंतसिर उर्फ आफान के कंधे पर थी. परिवार के लोगों को यह पता नहीं था कि उनका परिवार की खुशी पल भर में समाप्त हो जायेगा तथा मुसीबत का पहाड़ आ खड़ा होगा. बूढ़ी मां व पत्नी की करुणामय चीत्कार से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी. आफान के चारों छोटे-छोटे बच्चों को को यह पता नहीं था कल तक उसके हर खुशी को चार चांद लगाने वाले उनके पिता का साया उनके सर से इतना जल्द उठ जायेगा. मृतक आफान को दो पुत्र तथा दो पुत्री हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version