प्रतिनिधि, पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड अंतर्गत महानंदा नदी का जलस्तर में अचानक शनिवार सुबह से वृद्धि होने लगा है. महानंदा नदी के दियारो में बसने वाले लोगों में जल प्रवेश की चिंता सताने लगी है. सीओ मोहित राज ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा फिलहाल बाढ़ की कोई चिंता नहीं है. इधर निचली महानंदा केंद्रीय जल आयोग तैयबपुर केंद्र के कर्मचारियों के मुताबिक नदी का जलस्तर दोपहर तक 63.80 मिमी अंकित की गई है. महानंदा नदी का जलस्तर शनिवार सुबह से बढ़ना जारी है. बतातें चले की पिछले कई दिनों से पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. यही कारण है की महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. फिलहाल नदी का पानी किसी भी गांव में प्रवेश नहीं किया है.
संबंधित खबर
और खबरें