पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के झाड़बाड़ी गांव में नाली नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या बन गयी है. हल्की बारिश से सड़क पर तालाब जैसा नजारा बन जाता है. बारिश का पानी एवं घरों से निकलने वाला गंदा व दूषित पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जिस कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. झारबाड़ी गांव में सैकड़ो की संख्या में लोग रहते है. बारिश होने से पक्की सड़क पर सप्ताह भर पानी का जमाव बना रहता है. स्थानीय ग्रामीण मो जमाल, मो नसीर, मो जमरूल आदि ने बताया कि गांव में नाली निर्माण के लिए वार्ड सदस्य, पंचायत के मुखिया सहित प्रशासन से इसकी शिकायत की है, लेकिन सामाधान नहीं निकला. बारिश का पानी एवं घरों से निकलने वाला गंदा पानी के जमाव से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. खास कर वृद्ध-बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है. कीचड़ एवं पानी के कारण सड़क पर हमेशा फिसल कर लोग गिर जाते है. ग्रामीणों ने बताया की जब सड़क निर्माण हो रहा था तब संवेदक और जेई से सड़क के साथ नाली निर्माण की मांग की गयी थी लेकिन संवेदक सड़क निर्माण करवा कर तो चले गए. किंतु अबतक नाली का निर्माण नहीं हो सका. बरहाल ग्रामीणों ने जनहित के मद्देनजर झारबाड़ी गांव में नजीर के घर से मस्जिद होते हुए नवाहुल के घर तक नाली निर्माण की मांग प्रशासन से की है. इस सम्बंध में बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि ग्रामीण एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कार्यालय में दें. जांच कर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें