सर्विस रोड पर जलजमाव से राहगीराें को हो रही परेशानी

सर्विस रोड पर जलजमाव से राहगीराें को हो रही परेशानी

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 12:29 AM
an image

पौआखाली. पौआखाली एलआरपी डाक बंगला चौक पर अंडरपास के समीप सर्विस रोड पर जल जमाव से उत्पन्न गंदगी और बदबू से स्थिति नारकीय हो गई है. उक्त स्थान पर दर्जभर दुकानदार सहित आम राहगीरों को इनसे काफी परेशानी हो रही है. आधे से अधिक रोड के हिस्से में जल जमाव और कीचड़ जमा है राहगीरों को आवाजाही में काफी समस्या हो रही है. दरअसल डाक बंगला चौक में नेशनल हाइवे के जिस अंडर पास के समीप से सर्विस रोड पेट्रोल पंप और पेटभरी की और जाती है वह सर्विस रोड राहगीरों के आवाजाही के लिए काफी व्यस्त रोड है जो इस समय बगल में निर्माण किये गए नाले में जाम की वजह से जलजमाव और कीचड़ की समस्या से घिरी है. जलजमाव के कारण गंदे पानी में स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जलजमाव वाले स्थान के ठीक बगल के चाय नस्तों की दुकानों पर ग्राहकों को रुकने व खाने पीने में सरांध और बदबू के कारण काफी दिक्कत हो रही है यही नहीं गंदे और दूषित जल में पनप रहे मच्छर और मक्खियां आसपास के होटलों की खाने पीने की वस्तुओं पर बैठकर उसे दूषित कर लोगों की स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है. पिछले एक माह से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे एलआरपी डाकबंगला चौक के दुकानदार नित्यानंद सिन्हा, दीपक देवनाथ, छोटू दास, जहांगीर आलम, अप्पू सिन्हा सहित आम राहगीरों ने नेशनल हाइवे के कर्मचारियों से सर्विस रोड वाले नाले की साफ सफाई कराकर समस्या से जल्द मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version