गर्मी छुट्टी के बाद आज से खुल रहे विद्यालयों में मनाया जायेगा स्वागत सप्ताह, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
विद्यालयों में मनाया जायेगा स्वागत सप्ताह
By AWADHESH KUMAR | June 22, 2025 7:53 PM
ठाकुरगंज . गर्मी की छुट्टी बाद सोमवार को खुल रहे सभी सरकारी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान नए सत्र के छात्र छात्राओं के स्वागत के साथ-साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन एवं शिक्षक-अभिभावक गण की बैठक भी आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही गर्मी की छुट्टी के लिए छात्र- छात्राओं को दिए गए होमवर्क का अवलोकन और छुट्टियों के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों पर शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे . बताते चले अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों में सरकारी विद्यालयों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों. शिक्षक व अभिभावकों की बैठक के साथ अन्य समारोह का आयोजन होगा. शैक्षणिक गतिविधियों पर शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे . बताते चले सरकारी स्कूलों में विगत दो जून से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी थी. 22 जून को रविवार पड़ने के कारण मदरसा और ऊर्दू विद्यालय को छोड़ कर सामान्य विद्यालय बंद रहे. इस कारण 23 जून से विद्यालय नियमित संचालित किया जायेगा.
सुबह 9:30 से होगा स्कूल का संचालन
बताते चले सोमवार से खुलने वाले स्कूल का संचालन मॉर्निंग की जगह अब डे शिफ्ट में होगा जिसमें सुबह 9:30 बजे से 4 बजे तक विद्यालय का संचालन होगा.
23 जून से 27 जून तक स्वागत सप्ताह
प्रत्येक दिन होंगे विशेष कार्यक्रम
स्कूल खुलने के बाद प्रत्येक दिन दिन 23 जून को “गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस ” के तहत बच्चे छुट्टियों के अनुभव साझा करेंगे. शिक्षक उनसे पूछेंगे कि छुट्टियां कैसी रहीं. क्या नया सीखा. कौन सा काम अच्छा लगा और क्या स्कूल की याद आई. दूसरे दिन 24 जून को “गृहकार्य एक्सप्रेस ” के तहत गर्मी की छुट्टियों में दिए गए होमवर्क का मूल्यांकन होगा. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चे “मेरा होमवर्क ” पर चित्र बनाएंगे. कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे दो-दो के समूह में “मेरा गृहकार्य मेरी जिम्मेदारी ” पर कहानी बनाएंगे. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों के नाम श्यामपट्ट पर “गृहकार्य धावक “. “गृहकार्य उत्साही ” और “गृहकार्य यात्री ” के रूप में लिखे जाएंगे . तीसरे दिन 25 जून को “गणित एक्सप्रेस ” के तहत गणित की गतिविधियां कराई जाएंगी. रैपिड फायर राउंड में बच्चों से मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को “गणित धावक “. “गणित उत्साही ” और “गणित यात्री ” की उपाधि दी जाएगी. चौथे दिन 26 जून को “रीडिंग एक्सप्रेस ” के तहत हिन्दी के किसी अध्याय का वाचन कराया जाएगा. गृहकार्य के मूल्यांकन के आधार पर तीन बच्चों के नाम श्यामपट्ट पर “रीडिंग धावक “. “रीडिंग उत्साही ” और “रीडिंग यात्री ” के रूप में लिखे जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .