किशनगंज. शहर के खगड़ा की एक महिला ने अपने पति पर दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसपी व एसडीपीओ को एक आवेदन सौंपा है. खगड़ा निवासी महिला प्रियंका कुमारी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. दिए गए आवेदन के अनुसार वह एक मई की शाम बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी. तभी उसके पति और अन्य लोग आ गए और उसके पति और अन्य लोगों ने बच्चे को जबरन ले लिया और अपने साथ ले गए. पति ने ने महिला के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार भी किया. पीड़ित प्रियांका ने पुलिस से अपने बच्चे की बरामदगी और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दिया गए आवेदन के अनुसार उसके पति के बीच दहेज उत्पीड़न का मामला किशनगंज एसडीजेएम कोर्ट में विचाराधीन है. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि जो आवेदन मिला है. उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें