पहाड़कट्टा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय व डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में योग शिविर का आयोजन किया गया. आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल के तहत डॉ चंद्रहास ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विभिन्न विधियों से अवगत कराते हुए योग अभ्यास कराया. उन्होंने एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर प्रतिदिन एक घंटा योग कर खुद को मानसिक व शारीरिक दृष्टि से मजबूत बनाने की अपील की. योग शिविर का आयोजन महाविद्यालय के खेल प्रकोष्ठ की ओर से किया गया. योग शिविर के संयोजक डॉ राजू कुमार देवरी ने बताया कि योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. योग शिविर में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी व विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वकभाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें