दस्त व मियादी बुखार में जिंक व ओआरएस कारगर

दस्त व मियादी बुखार में जिंक व ओआरएस कारगर

By AWADHESH KUMAR | July 17, 2025 9:33 PM
feature

किशनगंज. बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर किशनगंज जिले में 14 जुलाई से 14 सितंबर 2025 तक दस्त और मियादी बुखार से बचाव हेतु विशेष अभियान की शुरुआत हुई. अभियान के तहत सदर अस्पताल में जिंक-ओआरएस कॉर्नर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने किया. उद्घाटन समारोह में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन, डीपीएम डॉ मुनाजिम, डीडीए सुमन सिन्हा, हेल्थ मैनेजर समेत अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि सभी पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ कर चुके है वही अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दस्त निरोधक उपायों की जानकारी देने और जिंग-ओआरएस वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न गांवों के लिए रवाना किया गया है. ताकि ग्रामीण इलाकों में भी बचाव संबंधी संदेश पहुंचे. बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, जल-निगम, जीविका, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत कई विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है. बताया गय कि साफ पानी पीना, खुले में शौच न करना, बच्चों में दस्त या तेज बुखार होने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना अत्यंत आवश्यक है. ओआरएस और जिंक का सेवन बच्चों के जीवन की रक्षा कर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version