गया रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय में  गिरकर मजदूर की मौत, प्लेटफॉर्म नंबर 1/C के नजदीक चल रहा था काम

गया: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक सी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां काम कर मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गिरने से मजदूर के सिर में गहरी चोटें आयीं और अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prashant Tiwari | May 28, 2025 7:08 PM
an image

गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बन रहे नवनिर्मित प्रतीक्षालय भवन में बुधवार को एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीवान निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या 1/C के समीप निर्माणाधीन भवन की छत पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे, तभी दीपक अचानक नीचे गिर गया. गिरने से उसके सिर में गहरी चोटें आयीं और अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. समय पर इलाज नहीं मिलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

जीआरपी निरीक्षक सह रेल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है. शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मृतक के भाई और बहन गया पहुंच चुके हैं. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुकी है मजदूर की मौत

गौरतलब है कि इसी परियोजना में दो-तीन महीने पहले भी एक मजदूर की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी थी. वह उत्तर प्रदेश का निवासी था और शेड उखाड़ने के दौरान करंट लगने से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए ऑटो से ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रोजेक्ट पर काम कर रही निजी कंपनी केपीसीएल

गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना के तहत यह निर्माण कार्य केपीसीएल नामक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिसके लिए चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर कार्य प्रगति पर है. सैकड़ों मजदूर इस प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version