नाबालिग छात्रा के प्रेम में पागल मास्टर पहले बीवी बच्चा छोड़कर भागा, जब पहुंचा जेल तो कि आत्महत्या की कोशिश

लखीसराय क्षेत्र से नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने के मामले में चार महीने से लखीसराय मंडल कारा में बंद शिक्षक गौतम भारती ने रविवार को मंडल कारा में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद कारा कर्मियों ने उसे फंदे से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 1:57 AM
an image

लखीसराय क्षेत्र से नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने के मामले में चार महीने से लखीसराय मंडल कारा में बंद शिक्षक गौतम भारती ने रविवार को मंडल कारा में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद कारा कर्मियों ने उसे फंदे से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गौतम के द्वारा शरीर पर ओढ़े गये चादर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश की गयी.

बता दें कि बड़हिया नगर के गणेश मंदिर समीप के निवासी सह प्राथमिक विद्यालय काली स्थान लक्ष्मीपुर के सहायक शिक्षक गौतम भारती नगर के ही एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था. छात्रा 11वीं की बतायी जा रही है. पांच माह पूर्व 17 अगस्त 2022 को गौतम के द्वारा बहला फुसलाकर छात्रा को उस वक्त भगा कर ले जाया गया. परिजनों ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कर लखीसराय से गौतम को गिरफ्तार किया था तथा छात्रा को बरामद किया था. बाद में छात्रा का कोर्ट में धारा 164 के बयान होने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया था. वहीं गिरफ्तार शिक्षक गौतम को न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया था. इससे पूर्व पुलिस के द्वारा गौतम की बरामदगी नहीं होने पर उसकी मां इंदु देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है.

मंडल कारा में रविवार को बंदी गौतम भारती के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश व उसकी हालत की गंभीरता के बाद मंडल कारा में ही बंद उसकी मां इंदु देवी का रोकर बुरा हाल हो रहा है. इस संबंध में मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक सह एएसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि गौतम की मां को उसके द्वारा आत्महत्या की कोशिश के बारे में नहीं बताया गया है. उसे सिर्फ इतना बताया गया है कि उसके बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ जाने की वजह से सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत में सुधार है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां लगातार रोये जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version