महायज्ञ को ले 25 सौ कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा
11 दिवसीय श्री शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ
बड़हिया.
11 दिवसीय श्री शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत 25 सौ कन्याओं द्वारा निकाली गयी कलश शोभायात्रा से हुई. जिसने पूरे नगर को भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग दिया. इस अलौकिक यात्रा का नेतृत्व जल गोविंद मठ, बाढ़ के महंथ एवं यज्ञाध्यक्ष गजेंद्र दास ने किया. शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मां बाला त्रिपुरसुंदरी जगदंबा मंदिर, श्रीकृष्ण चौक, थाना चौक, बाईपास मोड़, ब्लॉक मोड़, लोहिया चौक होते हुए नागवत्ती स्थान तक पहुंची और वहीं से लौटकर यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई. यज्ञ में अयोध्या से पधारे विद्वान आचार्य राज कुमार पांडेय तथा सह आचार्य अखिलेश शास्त्री सहित अन्य सहयोगी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ संचालन कर रहे हैं. पहले दिन मंडप प्रवेश, वेद मंत्रों से शुद्धिकरण एवं पूजन अनुष्ठान किया गया. यज्ञ में 11 प्रमुख यजमानों में राजीव सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमार, संजय सिंह, सुजीत कुमार समेत कुल 11 यजमान अपने परिवार संग यज्ञ में भाग ले रहे हैं. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा व मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एक भव्य मेला भी लगाया गया है. इसमें प्रतिदिन संध्या समय रासलीला का मंचन होगा, जिसमें श्रीकृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही मेले में बच्चों व युवाओं के लिए झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, चकरी और अन्य आकर्षक झांकियां लगायी गयी हैं. खाने-पीने के स्टॉल जैसे चाट, पकौड़ी, जलपान, कुल्फी, मिठाई आदि की दुकानें भी सजी हुई हैं. जिससे श्रद्धालु पूजा के साथ स्वाद का आनंद भी ले रहे हैं. शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शरबत, पानी व फलाहार वितरण किया गया. हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष से नगर गूंज उठा. आयोजन को लेकर पूरे इलाके में उल्लास व श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है. मौके पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि एवं जदयू नेता सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष गौरव कुमार एवं यज्ञ समिति के सदस्य कमल किशोर सिंह, अंशु कुमार सिंह, मुरारी सिंह, शंकर सिंह, राजेश कुमार, सुमन सिंह, विनय सिंह, बलराम सिंह, राजो सिंह, दीपक सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु व ग्रामीणों की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है