लखीसराय़. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही में प्रकाशित स्नातक सेमेस्टर वन (सत्र 2024-28) परीक्षा के परिणाम में लापरवाही सामने आयी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीसराय इकाइ ने इस लापरवाही की कड़ी निंदा की. केएसएस कॉलेज लखीसराय के मेन गेट पर परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. अभाविप लखीसराय के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया गया है, जो परीक्षा विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है. सत्र 2023-27 के बैकलॉग छात्रों को बैक पेपर में तो पास कर दिया गया है, लेकिन अन्य विषयों में बिना कारण अनुपस्थित या बैक दिखाया गया है. इन गड़बड़ियों के कारण छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने छात्र हित में मांग किया कि परिणाम में हुई सभी त्रुटियों को तत्काल सुधारा जाए. परीक्षा विभाग के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई हो, छात्रों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर और समाधान केंद्र की व्यवस्था की जाए, विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्ट सूचना के साथ नयी तिथि में सुधारात्मक परिणाम प्रकाशित की जाए. अभाविप जिला सह संयोजक साहिल प्रकाश ने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं होता है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. प्रदर्शन के बाद छात्रों द्वारा केएसएस कॉलेज प्राचार्य व आरलाल कॉलेज प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा है. मौके कॉलेज मंत्री प्रेम कुमार , सानू, खेल मंत्री अंकित राज, राणा, ऋतु कुमारी, आरती, सोनम, नजाया, खाखा खान, मोसरात, रोहित साहिल, मोहित, धनंजय, कारू, अजय, पुनीत आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें