चोरी के तीन मोबाइल के साथ एक चोर गिरफ्तार
किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से एक युवक को चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया
लखीसराय. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, आरक्षी शिव शंकर कुमार सहित किऊल जीआरपी किउल के अवर निरीक्षक कुमार पीयूष रंजन सहित पुलिस बल ने गुरुवार को गश्ती के दौरान किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से एक युवक को चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि चोर की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी महेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र राबू कुमार के रूप में हुई. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उक्त मोबाइल ट्रेनों में यात्रियों के पास से उसने चोरी की है. उक्त लड़के को आरपीएफ किऊल लाया गया. जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को मौके पर तैयार कागजात, घटना का मेमोरी कार्ड में संग्रहित फोटो के साथ आरपीएफ के उपनिरीक्षक ललन कुमार सिंह द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी किऊल में कांड पंजीकरण कराया गया. उन्होंने बताया कि बरामद सामान की कीमत लगभग 45 हजार रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है