ऑटो व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल

मननपुर गांव एवं गोपालपुर के ठीक सीमा रेखा भलुई हॉल्ट जाने वाली चौमुहानी के पास ऑटो रिक्शा व बाइक के बीच टक्कर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 15, 2025 11:17 PM

चानन.

स्थानीय थाना क्षेत्र के मननपुर गांव एवं गोपालपुर के ठीक सीमा रेखा भलुई हॉल्ट जाने वाली चौमुहानी के पास ऑटो रिक्शा व बाइक के बीच की टक्कर में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गये. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जमुई जिला के मरैया गांव निवासी अमरजीत कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मां जलप्पा स्थान से पूजा कर अपना गांव मरैया लौट रहा था कि अचानक भलुई हॉल्ट जाने वाली चौमुहाने के पास पूरब दिशा से गोबरदाहा कोड़ासी की ओर से आ रही एक बाइक चालक ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. चालक भी घायल हो गया. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. घायलों में जमुई जिला मरैया निवासी अमरजीत कुमार सिंह, उनकी पत्नी पूजा देवी, पीयूष कुमार, राशि कुमारी, जुली कुमारी, रूही कुमारी, दीपू कुमारी, आशीष कुमार, इंदु देवी, राजीव कुमार सिंह, डोली कुमारी सहित अन्य लोग घायल हो गये. इसी में कुछ को आंशिक रूप से चोटे आयी है. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बाइक मननपुर बाजार का किसी लड़का का है जो काफी शराब सेवन कर रखा था, जिसके कारण यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article