Solar Power Plant: बनकर तैयार हो रहा बिहार का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, जानिए कब से होगा चालू?

Solar Power Plant: लखीसराय के कजरा में बन रहा 185 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट बिहार का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा संयंत्र होने वाला है. यह परियोजना राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरणीय संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 2, 2025 10:27 AM
an image

Solar Power Plant: बिहार की ऊर्जा आवश्यकताओं को स्वच्छ और स्थायी स्रोतों से पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. लखीसराय जिले के कजरा प्रखंड में राज्य का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र तेजी से निर्माणाधीन है. इस अत्याधुनिक परियोजना का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक इसे पूरी तरह चालू करना है. बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (BREDA) इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रही है और कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा करने की दिशा में सतत प्रयासरत है.

185 मेगावाट उत्पादन क्षमता 

यह सोलर पावर प्लांट 185 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता से सुसज्जित होगा. इसकी सबसे खास विशेषता यह है कि इसमें बैटरी स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है. दिन के समय उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा को बैटरियों में संग्रहित किया जाएगा और शाम 7 बजे से रात 11 बजे के पीक समय में उपयोग किया जा सकेगा. इससे बिजली वितरण कंपनियों को महंगे दरों पर बिजली खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

बिजली उत्पादन की दिशा में अहम पहल

कजरा सोलर प्रोजेक्ट न सिर्फ बिजली उत्पादन की दिशा में अहम पहल है, बल्कि यह स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का अवसर भी लेकर आया है. इस परियोजना के चलते लखीसराय और आसपास के इलाकों में तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्रकार की हरित ऊर्जा परियोजनाएं बिहार को पर्यावरणीय संरक्षण, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेंगी.

ALSO READ: Patna Airport: आम लोगों के लिए कब से शुरू होगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल? 29 मई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version