लंबित कांडों के निष्पादन में लायें तेजी, गंभीर कांडों का खुलासा करें : डीआइजी

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी राकेश कुमार ने गुरुवार की शाम सूर्यगढ़ा थाना परिसर स्थित सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 17, 2025 6:38 PM

डीआइजी ने सूर्यगढ़ा सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण

सूर्यगढ़ा.

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी राकेश कुमार ने गुरुवार की शाम सूर्यगढ़ा थाना परिसर स्थित सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. उनके साथ एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार भी मौजूद थे. सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचने पर सबसे पहले डीआइजी यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दो कमरे में संचालित हो रहे सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में कंप्यूटर सिस्टम एवं ऑपरेटर की उपलब्धता की जानकारी दी गयी. इस संदर्भ में कर्मियों से पूछताछ की गयी. डीआइजी ने सभी आवश्यक फाइल व उसके रखरखाव का अवलोकन किया. कई मामलों के निष्पादन में तेजी लाने सहित आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने कई कांडों की जांच पंजी का बारीकी से अवलोकन किया. इस पर उन्होंने सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिये. करीब एक घंटे तक सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण में कांडों के अनुसंधान, चार्जशीट रिपोर्ट सहित अन्य फाइल का अवलोकन किया. देर शाम डीआइजी फिर मुंगेर के लिए निकल गये. डीआइजी के निरीक्षण को लेकर अंचल कार्यालय के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम भी मौजूद रहे. डीआइजी के लौटने तक एनएच 80 स्थित सूर्यगढ़ा और मेदनीचौकी थाना पुलिस भी अलर्ट रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article