कांग्रेसियों ने जर्जर सड़क पर धनरोपनी कर जताया विरोध

कांग्रेसियों ने जर्जर सड़क पर धनरोपनी कर जताया विरोध

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 15, 2025 12:53 AM

बड़हिया. प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर से गिरधरपुर तक की करीब दो किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल हालत में है. बारिश के मौसम में यह सड़क जलजमाव और कीचड़ से तालाब में तब्दील हो जाती है. लगभग हर रोज़ लोग फिसलकर गिरते हैं, वाहन फंस जाते हैं. ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सोमवार को इस उपेक्षा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रतीकात्मक रूप से धनरोपनी कर विरोध जताया. इस दौरान राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा, “यह सड़क आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है, लेकिन कई वर्षों से इसकी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. यहां के स्थानीय विधायक राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं, जो पहले पथ निर्माण मंत्री भी रह चुके हैं, बावजूद इसके इस सड़क की सुध नहीं ली गयी. जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते हैं. जनता की समस्याओं से उनका वास्ता नहीं है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि यह विरोध चेतावनी है, यदि जल्द सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव सोनू कुमार, जिला उपाध्यक्ष जय किशोर यादव, तीरथ सिंह, सिंटू यादव, हरेराम यादव, तूफानी साहब, बनारसी पासवान, रामदुलार महतो, रामजस महतो, शिव महतो, रामबालक महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article