लगातार वर्षा से मिली उमस से राहत, जलभराव से परेशाानी
बंगाल की खाड़ी में उठी तूफान का असर जिला में देखने को मिल रहा है
लखीसराय. बंगाल की खाड़ी में उठी तूफान का असर जिला में देखने को मिल रहा है. रविवार की शाम से जमकर हुई बारिश के बाद सोमवार के पूरे दिन आकाश में बादल छाया रहा व शाम को बूंदाबांदी हुई, जो मंगलवार तक नहीं रुकी. मंगलवार की सुबह से बूंदाबांदी व बारिश के कारण शहर के कई जगहों पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. समाहरणालय परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हालांकि शहर की सड़क पर आवागमन कम होने के कारण कम कीचड़ हुआ है. दूसरी ओर लगातार कड़ी धूप एवं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लोग गर्मी के कारण लोग बेहाल हो रहे थे, लेकिन बूंदाबांदी बारिश एवं ठंडी हवा से राहत मिली है. किसान भी ऐसे मौसम से खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का मानना है कि खेतों में हाल हो चुका है. अब बारिश होने से खेतों में पानी जमा होगा जिससे कि खेतों की जुताई हो सकता है. किसानों का धान का बिचड़ा तैयार हो चुका है व छिटपुट रोपनी भी शुरू हो चुका है. जमकर बारिश होने से किसान अपने खेतों में रोपनी धड़ल्ले से शुरू कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है