राजद की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा
शहर की नयी बाजार धर्मशाला में राजद की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजद नेता लक्ष्मण साव ने की
लखीसराय.
शहर की नयी बाजार धर्मशाला में राजद की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजद नेता लक्ष्मण साव ने की. बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कहा गया कि पुनरीक्षण कार्य की जांच पड़ताल के लिए पांच सदस्य टीम का गठन किया गया है. पूरे प्रदेश में सभी 40 सदस्य टीम का गठन हुआ है. लखीसराय में राजद प्रकोष्ठ के पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जांच पड़ताल की जायेगी. बैठक को लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रदेश नेतृत्व के स्तर पर सभी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के नेतृत्व में ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जायेगा. पांच सदस्य टीम में प्रदेश के नेता गगन यादव, प्रदेश युवा के अध्यक्ष नीरज साहनी, अमरेंद्र कुमार, सुमित कुमार को शामिल किया गया है. बैठक में जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साहू, सुनील यादव, कामो यादव, प्रदीप पटेल, संजय सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है