मौसम की बेरुखी से बिगड़ रहा किसानों का बजट

बारिश नहीं होने से नलकूप के सहारे धान के बिचड़ा बचाने का प्रयास

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 12, 2025 10:15 PM

मेदनीचौकी.

प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के हजारों एकड़ जमीन में लगने वाली धान की फसल के लिए बिचड़ा तैयार करने में किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि इस पखवारे में आंशिक बारिश होने के कारण बिचड़ा को नलकूप के सहारे तैयार करना पड़ रहा है. बारिश नहीं होने व तेज धूप के कारण धान के बिचड़ा में तकरीबन रोज सिंचाई करना पड़ रहा है. जिससे अतिरिक्त रुपये खर्च हो रहे हैं. सभी खेतों की नमी भी सूखती जा रही है. वहीं खेतों में घास खर-पतवार भी जंगल की तरह फैल रहा है. जिसको नियंत्रित करने के लिए खेतों में अतिरिक्त जुताई करना पड़ रहा है. जिससे किसानों का बजट बिगड़ने लगा है. मौसम की बेरुखी किसानों की जुबान पर चर्चा का विषय बन गया है. बताया गया कि अगर मौसम की यही स्थिति रही तो धनरोपनी में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article