लखीसराय. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रजनीकांत, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार , अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, वरीय पदाधिकरी मीडिया कोषांग सुनील कुमार , नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय लखीसराय के मंत्रणा कक्ष में बैठक की. बैठक में चुनाव संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसी कड़ी में प्रेक्षक द्वारा दोनों डिस्पैच सेंटर का विजिट भी किया गया एवं समाहरणालय स्थित पुस्तकालय कक्ष में संचालित मीडिया कोषांग, नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मीडिया कोषांग, हेल्पलाइन, चेक पोस्ट की वेब कास्टिंग एवं नियंत्रण कक्ष के संचालन पर संतुष्टि व्यक्त किया गया. संबंधित कोषांग के कार्यों के अवलोकन के क्रम में सोशल मीडिया, पेड न्यूज का व्यय इत्यादि से संबंधित महत्पूर्ण निर्देश दिये गये.
संबंधित खबर
और खबरें