बूथ पर अवैध कब्जा को देख भड़के अधिकारी, दी चेतावनी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने शनिवार को पहाड़ी व नक्सल क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 12, 2025 10:07 PM

चानन.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने शनिवार को पहाड़ी व नक्सल क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण किया. जिसमें बासकुंड कोड़ासी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासकुंड का जायजा लिया. माैके पर एसडीपीओ शिवम कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, बीडीओ प्रिया कुमारी, सीओ रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों भी मौजूद रहे. इस दौरान वहां के आदिवासी लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या को सुनी. जिसके बाद कछुआ कोड़ासी गये और जहां बूथ पर अवैध कब्जा को देख कड़ा रुख अपनाते हुए बूथ पर कब्जा जमा कर रखे व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने का सप्ताह का समय दिया. साथ ही कहा कि कब्जा नहीं हटा तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. उसके बाद मुखिया दीपक सिंह के अनुरोध पर झरना से निकलने वाली पानी पंचभूर जाने से पहले सतघरवा कोड़ासी के ग्रामीणों से बातचीत कर विकास कार्यों का जायजा लेते हुए वहां पीएचईडी से संचालित बोरिंग का जायजा लिया. आगे चार पहिया नहीं जाने के कारण इसके बाद एसपी व डीएम एक बाइक पर बैठकर आगे निकले. सीडीपीओ शिवम कुमार भी बाइक से ही स्वयं चला कर पंचभूर पहुंचे और वहां भगवान शिव की मंदिर के दर्शन किये. मौके पर संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार, पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article