23 जुलाई को संस्कृत साहित्य व क्विज प्रतियोगिता

लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आगामी 23 जुलाई को संस्कृत साहित्य एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजन को लेकर डीएम ने डीईओ को पत्र लिखा है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 15, 2025 11:10 PM

लखीसराय. लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आगामी 23 जुलाई को संस्कृत साहित्य एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजन को लेकर डीएम ने डीईओ को पत्र लिखा है. यह प्रतियोगिता खेल भवन में आयोजित की जायेगी. जिसमें 6 से 8 एवं नौ से बारह वर्ग के छात्र छात्राओं के बच्चे को सौ अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा जायेगा. पत्र में कहा गया है कि लोकमान्य गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद, प्राचीन संस्कृति एवं साहित्य के अलावा शिव शक्ति एवं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर प्रश्न पूछे जायेंगे, सभी प्रश्न अलग-अलग अंक के होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article