रामायणकालीन गौरीशंकर धाम में श्रावणी मेला शुरू
नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव स्थित रामायणकालीन महत्व वाले प्रसिद्ध गौरी शंकर धाम में शुक्रवार को श्रावणी मेला का लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया
सूर्यगढा़.
नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव स्थित रामायणकालीन महत्व वाले प्रसिद्ध गौरी शंकर धाम में शुक्रवार को श्रावणी मेला का लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया. उद्घाटन उपरांत पूजा-अर्चना कर सूर्यगढ़ा में शांति और सुख-समृद्धि की कामना की. लोजपा नेता ने कहा कि बिहार का एक ऐसा पहला मंदिर है, जहां पर शंकर से पहले गौरी लगा हुआ है. इस मंदिर का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. यहां अर्द्धनारीश्वर शिव विराजमान है. इस मंदिर से स्थानीय लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. इसका रामायण कालीन इतिहास रहा है. कहते हैं प्रतिदिन यहां श्रृंगी ऋषि स्नान के लिए आते थे और मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे. यहां कभी उत्तरायण गंगा बहती थी. आज भी खासकर सावन माह में शिव भक्तों का यहां जमावड़ा लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है