ई-रिक्शा पलटने से चालक सहित तीन जख्मी

प्रखंड के भंडार गांव निवासी एक ई-रिक्शा पलट जाने से उसपर सवार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 17, 2025 6:48 PM

चानन. प्रखंड के भंडार गांव निवासी एक ई-रिक्शा पलट जाने से उसपर सवार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चालक दिलखुश कुमार ई-रिक्शा पर दो महिला सवारी को बिठाकर भंडार गांव जा रहा था कि सतघरवा पोखर के पास चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे गड्ढा में जा गिरा, जिससे उसपर सवार भंडार गांव निवासी मंटू मंडल की पत्नी क्रांति देवी एवं विकास कुमार की पत्नी गायत्री देवी तथा चालक बुरी तरह घायल हो गया. सभी का इलाज स्थानीय डॉक्टर के पास किया जा रहा है, सभी खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article