आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

सेठना गांव में मंगलवार को दो भाइयों में आपसी विवाद को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट होने लगी. वहीं मारपीट के दौरान स्व शीतल महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो घायल हो गये.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 16, 2025 7:29 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठना गांव में मंगलवार को दो भाइयों में आपसी विवाद को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट होने लगी. वहीं मारपीट के दौरान स्व शीतल महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो घायल हो गये. वहीं घायल लक्ष्मण महतो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया, वहीं घायल लक्ष्मण महतो द्वारा हलसी थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लक्ष्मण महतो ने कहा कि हमें दोनों भाइयों में आपसी सामंजस्य के कारण कहासुनी हो रहा था, तभी भाई के दामाद, पुत्री एवं नाती द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिसे हम गंभीर रूप से घायल हो गये. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि लक्ष्मण महतो द्वारा आवेदन दिया गया है, वहीं आवेदन मिलने के उपरांत जांच करते हुए कार्रवाई कि जा रही है. राजनीति में भागीदारी को ले चंद्रवंशी समाज की बैठक 17 अगस्त को लखीसराय. शहर के पंजाबी मुहल्ला महामाया रेस्ट हाउस मे चंद्रवंशी समाज का एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद के उप सभापति शिवशंकर राम ने की. जबकि संचालन शैलेंद्र कुमार दिनकर ने की. बैठक में निर्णय हुआ कि आजादी मिले हुए 78 साल हो गया है लेकिन चंद्रवंशी समाज राजनीतिक क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. इसीलिए अपने समाज को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी 17 अगस्त को लखीसराय में चंद्रवंशी समाज का हिस्सेदारी-भागीदारी सम्मेलन कराने का निर्णय हुआ है. बैठक में अधिवक्ता देवेंद्र राम चंद्रवंशी, डॉ संजय कुमार, अशोक कुमार राम, सुरेश राम, राज कुमार, गब्बर राम, नरेश राम, ललन राम, महेंद्र राम, मुखिया विपिन राम सहित अन्य मौजूद थे. कार्यशाला में शिक्षकों को एचपीवी टीकाकरण को लेकर दी गयी जानकारी रामगढ़ चौक. प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को एचपीवी टीकाकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में संकुल क्षेत्र के सभी विद्यालय से शिक्षक पहुंचे, जहां एसीएमओ डॉ अशोक भारती द्वारा एचपीवी वायरस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इसमें बताया गया कि एचपीवी एक आम वायरस है, जो यौन संपर्क से फैलता है और पुरुषों एवं महिलाएं दोनों को संक्रमित करता है. जिस दौरान यह भी बताया गया कि एचपीवी वायरस जो त्वचा और जननांगों को संक्रमित करता है, जिसका समय से पहले उपचार नहीं होने पर सर्वाइकल कैंसर और जननांगों पर मस्से पैदा कर सकता है. जहां सभी शिक्षकों को टीकाकरण से होने वाले फायदे की जानकारी देते हुए 9 से 14 साल की बालिकाओं को टीकाकरण लगवाने के लिए अपने स्कूल में प्रेषित करने को कहा गया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत किया जा रहा है, जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूल में 9 से 14 साल की सभी बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण निशुल्क लगाया जायेगा. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से 98 प्रतिशत तक बचाव करती है, जो वैक्सीन की दो खुराक 6 माह के अंतराल पर दी जायेगी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार, यूनिसेफ से ब्लॉक मॉनिटर मनोज कुमार, बीआरपी वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार आदि कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article