कांग्रेस को लखीसराय में जीत दिलाने के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता : समीर

जिला कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 18, 2025 8:50 PM

लखीसराय. जिला कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि लखीसराय जिला के प्रभारी सह विधान परिषद सदस्य समीर सिंह उपस्थित हुए. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने की. मौके पर विप सदस्य समीर कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी लखीसराय में जीत दिलाने के कमर कस लें, अब तीन महीना चुनाव में है और कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई जमीन को इस बार वापस पा रही है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता से कहा कि राहुल गांधी जी के संकल्प के साथ गांव-गांव में उनके विचार को बतायें. कार्यक्रम में उचित यादव, जय किशोर यादव, पंकज वर्मा, प्रेम कुमार, महेश प्रसाद सिंह, बिपिन कुशवाहा, जय प्रकाश चौहान, अभय कुमार, सोनू, राम बिलास सिंह, राजकुमार पासवान, दयानंद दास, धीरज यादव, शत्रुधन सिंह, अलख निरंजन सिंह, महेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article