Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. रविवार दोपहर में करीब तीन बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक पोस्ट कर ऐलान किया था कि वह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ 12 साल से रिलेशन में हैं और वह एक दूसरे से प्यार करते हैं. हालांकि देर रात उन्होंने एक और पोस्ट किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला
रविवार को एक्स पर किए पोस्ट में लालू यादव ने लिखा है, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”
अपने फैसले लेने के लिए तेज प्रताप आजाद: लालू यादव
अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.
पार्टी अध्यक्ष के फैसले के समर्थन में तेजस्वी
लालू यादव के अलावा तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वह (तेजप्रताप) अपने निजी जीवन का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के फैसले के समर्थन में हैं. उन्होंने तेजप्रताप के बारे में कहा कि वह अडल्ट हैं, और अपना फैसला खुद ले सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक बड़े भाई की बात है, निजी जिंदगी अलग है, वो बड़े हैं और उन्हें अपना फैसला लेने का हक है. लालू जी ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं. मुझे ये सब बातें पसंद नहीं. वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये नहीं पूछते. मुझे मीडिया से ही पता चला.”
परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को लांघने की कोशिश हुई: रोहिणी
वहीं, इस पूरे मुद्दे पर तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.”
तेज प्रताप ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें कि शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. शनिवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने शाम करीब छह बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा किया था, जिसमें वे अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गयी है और राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी.
मैं तेज प्रताप यादव…
फेसबुक के ब्लूटिक वाले अपने अकाउंट से पोस्ट को पब्लिक करते हुए तेज प्रताप ने लिखा,” मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बात समझेंगे.
2018 में हुई थी तेज प्रताप की शादी
गाैरतलब है कि तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई, 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी.
राजनीति से कुछ दूर, निजी जीवन पर जोर
तेज प्रताप इन दिनों ध्यान और आध्यात्मिक साधना के लिए मालदीव गये थे. वहीं, उनके छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की राजनीतिक ज़मीन पर सक्रियता से अभियान चला रहे हैं. ऐसे में तेज प्रताप का यह व्यक्तिगत खुलासा ऐसे वक्त में आया है, जब राज्य की राजनीति चुनावों की ओर बढ़ रही है. तेज प्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके है. अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधान सभा से विधायक हैं.
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप हो रहे ट्रेंड और ट्रोल
तेज प्रताप यादव द्वारा शनिवार को फेसबुक पर साझा की गयी पोस्ट पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां उनके समर्थकों ने इसे साहसिक और भावनात्मक कदम बताया है, वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने इस पर तंज कसते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. महज एक घंटे के भीतर पोस्ट को करीब 17 हजार लोगों ने लाइक किया, 4,500 से अधिक ने कमेंट किया और करीब 1,000 बार इसे शेयर किया गया. तेज प्रताप के इस सोशल मीडिया खाते पर कुल 6.9 लाख फॉलोअर हैं. पहले भी वे अपने इस अकाउंट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के अभियान में अपनी भूमिका, पायलट प्रशिक्षण और अन्य निजी अनुभवों से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां साझा कर चुके हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट