राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को महानवमी के अवसर पर पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा की. यह पूजा राबड़ी आवास पर हुई. इस दौरान कन्या पूजन भी हुआ. पूजा में लालू यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, रोहिणी आचार्य, राजश्री यादव, लालू यादव की पोती कात्यायनी सहित अन्य लोग शामिल हुए.
वहीं इससे पहले लालू यादव ने सप्तमी से लेकर महानवमी तक परिवार के साथ माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई. वो सप्तमी, अष्टमी को मंदिरों और पंडालों में गए. नवमी पर वो दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पूजा में शामिल हुए.
लालू यादव ने सोशल मीडिया X पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि नवरात्र की महानवमी के अवसर पर आज आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया. प्रत्येक लड़की देवी तुल्य है तथा कन्या पूजन के साथ, हमें उनका और उनकी दिव्य ऊर्जा तथा सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए.
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा कि नवरात्रि में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो मां, बहन और बेटी की गालियां देना बंद करेंगे. यही असल नवरात्र तथा माता का पूजन एवं भक्ति है.
लालू यादव के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी महानवमी की पूजा की तस्वीरें साझा की. उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ लिखा ‘शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन के दौरान’
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पत्नी राजश्री यादव की फोटो उनकी बेटी के साथ भी शेयर की.
तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी यादव अपनी बुआ रोहिणी आचार्य के साथ
महानवमी के अवसर पर इस पूजा में पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी और वन एवं पर्यवारण मंत्री तेज प्रताप यादव भी रहे.
कन्याओं को भोजन कराती राबड़ी देवी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर आज अपने आवास स्थित मंदिर में श्रद्धा, उल्लास और उमंग के साथ कन्या पूजन किया’
राबड़ी आवास पर महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन में शामिल होने के अलावा तेज प्रताप यादव ने श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में भी हवन पूजन किया.
शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर तेज प्रताप यादव ने कुंवारी कन्या का पूजन अर्चन कर सभी को एक तुलसी का पौधा दिया.
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज दिनांक 23/10/23 को महानवमी के अक्सर पर श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में हवन कर कुंवारी कन्या का पूजन अर्चन कर सभी को एक तुलसी का पौधा के साथ प्रसाद वितरण किया’
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट