Patna : लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव से पूछताछ खत्म, ED दफ्तर से पहुंचे राबड़ी आवास

Patna : पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पटना में बुधवार को लैंड फॉर जॉब केस में 4 घंटे तक तक सवाल-जवाब किया.

By Prashant Tiwari | March 19, 2025 3:29 PM
an image

Patna : लैंड फॉर जॉब केस में भ्रष्टाचार का सामना कर रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना में ED के दफ्तर पहुंचे थे. यहां ED के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे तक सवाल जवाब किया. इस दौरान अधिकारियों ने राजद प्रमुख से कई तीखे सवाल किए. पूछताछ खत्म होने के बाद वह 3 बजे वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए.

सैकड़ों समर्थकों के बीच पहुंचे लालू

लालू यादव बुधवार को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने उन्हें समन भेजकर 11 बजे ही पटना स्थित दफ्तर बुलाया था. लालू यादव और मीसा भारती ईडी के कार्यालय पहुंचे तो सैकड़ों की तादाद में ईडी ऑफिस के बाहर राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा थे. लालू यादव जिंदाबाद के नारे ईडी ऑफिस के बाहर लगे.

राबड़ी और तेजप्रताप से हो चुकी है पूछताछ

लालू को तलब करने से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. चार-चार घंटे तक दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी थी. ईडी के अधिकारियों ने जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े सवालों की लिस्ट दोनों के सामने रखी और उनसे जवाब मांगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला

लालू यादव जब रेलमंत्री थे तक 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेलमंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के नाम करवायी गयी थी. आरोप के अनुसार, लालू परिवार ने बिहार मे एक लाख स्वॉयर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी, जबकि उस समय के सरकारी दर के अनुसार, जमीन की कीमत करोडों मे थी. इतने कम पैसों मे जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश मे भुगतान किया गया.

इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग

इसे भी पढ़ें : मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने पर बिहार में बवाल, PM मोदी के फैसले को उन्हीं के मंत्री ने दी चुनौती 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version