बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के पत्तन एवं जल परिवहन मंत्रालय ने मुंबई के प्राइम व्यावसायिक क्षेत्र में 60 साल के लीज पर पौन एकड़ भूमि बिहार सरकार को आवंटित की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री रहते बिहार फाउंडेशन के लिए केंद्र से किया था लगातार पत्राचार
भाजपा नेता ने कहा कि देश की व्यावसायिक राजधानी में भूमि प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार भी दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़ा. जबकि, पुरी में बिहार भवन के लिए जमीन आवंटित कराने के नाम पर उन्होंने चार्टर्ड विमान पर लाखों रुपये खर्च कराये. उन्होंने कहा कि जब वो सरकार में उप मुख्यमंत्री के नाते बिहार फाउंडेशन का काम देख रहे थे, तब मुंबई में फाउंडेशन के लिए जमीन हेतु केंद्र सरकार से पत्राचार शुरू किया था.
बिहार सरकार को भूमि आवंटन का पत्र मिल गया
सुशील मोदी ने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री ने भी लीज पर सशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिख कर केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. अब जब बिहार सरकार को भूमि आवंटन का पत्र मिल गया है, तब जीएसटी-सहित कुल प्रीमियम की राशि (155.33 करोड़ रुपये) एक माह के भीतर चुकानी चाहिए.
· मुंबई में केंद्र ने बिहार को दी पौन एकड़ भूमि, पीएम को धन्यवाद दें नीतीश
· जमीन के लिए मुख्यमंत्री को चार्टर प्लेन से मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ी
· उपमुख्यमंत्री रहते मैंने बिहार फाउंडेशन के लिए केंद्र से किया था लगातार पत्राचार— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 10, 2023
कैंसर इलाज हेतु मुंबई जाने वाले बिहारियों को मिलेगी मदद
राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह भूमि रेलवे स्टेशन के करीब है और यहां बिहार फाउंडेशन का भवन बनने से राज्य के उन हजारों लोगों को मदद मिलेगी, जो कैंसर के इलाज के लिए मुंबई जाते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार फाउंडेशन के लिए मात्र एक रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से वार्षिक किराये (2752 रुपये) पर यह कीमती जमीन आवंटित की.
Also Read: बेगूसराय: SBI के होम लोन खाते में 1.79 करोड़ का घोटाला, सहायक प्रबंधक निलंबित, जानें पूरा मामला
ओडिशा सरकार बिहार सरकार को देगी डेढ़ एकड़ मुफ़्त जमीन
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करने भुवनेश्वर गए थे. जहां दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच करीब एक घंटे की बातचीत हुई. जिसके बाद नवीन पटनायक ने कहा था कि ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों के वास्ते सुविधाओं को लेकर बिहार सरकार को मुफ्त में डेढ़ एकड़ जमीन मुहैया करायेगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट