नेता प्रतिपक्ष ने सरकारी गाड़ी को लेकर सुनाई अपनी व्यथा, कहा- हो जाती है बार-बार बंद और तेल भी खत्म

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा से सुविधा के नाम पर एक पुरानी गाड़ी दी गई है, जो यात्रा के दौरान बार-बार बंद हो जाती है. यदि रास्ते में तेल खत्म हो जाता है तो भराने पर प्रतिपूर्ति नहीं होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 8:48 PM
an image

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार नेता प्रतिपक्ष एवं विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य कर रही है. उन्होंने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही.

‘गाड़ी यात्रा के दौरान बार-बार बंद हो जाती है’

विजय सिन्हा ने कहा कि चाहे उनके कैबिनेट मंत्री स्तर सुविधा की बात हो अथवा प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा की बात हो, सरकार एवं विधानसभा इस पर गंभीर नहीं है. विधानसभा से सुविधा के नाम पर एक पुरानी गाड़ी दी गई है, जो यात्रा के दौरान बार-बार बंद हो जाती है. यदि रास्ते में तेल खत्म हो जाता है तो भराने पर प्रतिपूर्ति नहीं होती है. पत्र के माध्यम से बार-बार अध्यक्ष एवं प्रभारी सचिव बिहार विधान सभा का ध्यान आकृष्ट किया है. इसके बाद भी विधान सभा अध्यक्ष ने पत्र का जबाव देना उचित नहीं समझा. पूर्वक नाम पर मात्र एक परिचारी दिया गया है, और कहा गया है कि अन्य अनुसचिवीय कर्मी नहीं दिया जायगा.

सुरक्षा में कोई भी चूक की जिम्मेवारी सरकार की होगी- नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां तक प्रोटोकॉल और सुरक्षा की बात है, दिनांक 21.11.2022 को समस्तीपुर में हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के घर गया था. वहां पर जिला पुलिस-प्रशासन की तरफ से एस्कॉर्ट देने में आनाकानी किया गया और कहा गया कि उपर से निदेश हैं. यहां तक कि लखीसराय से भी हाउसगार्ड हटा दिया गया है. हमने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पत्राचार भी किया. सरकार की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने की बजाय हमारी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.यह कहीं से उचित नहीं है. वहीं, आगे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि उनकी सुरक्षा में कोई चूक हुई तो इसकी पूरी जिम्मेवारी बिहार सरकार की होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version