IPL की तरह बिहार में होगा ‘बिहार प्रीमियर लीग’, बिहार क्रिकेट संघ ने किया ऐलान

IPL की तरह बिहार बिहार में क्रिकेट को नया मुकाम देने की तैयारी जोरों पर है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) 1 जून से 25 जून 2025 तक पटना में IPL की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (BPL) का आयोजन करने जा रही है. जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी और राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलेगा.

By Prashant Tiwari | May 12, 2025 5:52 PM
feature

IPL: बिहार में क्रिकेट को पेशेवर पहचान दिलाने की दिशा में बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है बीसीए ने ‘बिहार प्रीमियर लीग’ (बीपीएल) के आयोजन की घोषणा की है, जो राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.  यह टूर्नामेंट 1 जून से 25 जून 2025 तक राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित T-20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

10 दिन को खेला जाएगा पहला मुकाबला

बीपीएल में बिहार के छह जोन मिथिलांचल, अंगिका, मगध, पटना, शाहाबाद और अन्य जोन के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह टूर्नामेंट 10 जून से 25 जून तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होगा. पहले यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे 10 जून से शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस आयोजन के लिए स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके.

5 करोड़ में होगी टीम की बिक्री

BCA ने BPL में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों और कंपनियों से फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने हेतु रुचि पत्र (EOI) मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. प्रत्येक टीम की न्यूनतम बोली राशि 5 करोड़ रुपये रखी गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि BPL बड़े निवेशकों और क्रिकेट प्रमोटरों के लिए एक शानदार अवसर है. इसके अलावा, फ्रेंचाइज़ी को 50 लाख रुपये की ब्याज-मुक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जो टूर्नामेंट के समापन के बाद वापस कर दी जाएगी.

बिहार के शहरों के नाम पर होंगी टीमें

लीग की सभी 6 टीमें बिहार के प्रमुख शहरों जैसे पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और आरा के नाम पर आधारित हो सकती हैं. टीमों का चयन BPL की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अंतिम रूप से किया जाएगा. रणजी खिलाड़ियों के अलावा राज्य के उभरते क्रिकेटर भी ऑक्शन प्रक्रिया से गुजरकर टीमों में जगह बना सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

JioCinema पर होगा लाइव प्रसारण

BPL के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण JioCinema पर किया जाएगा, जिससे इसे देश-विदेश के दर्शकों तक पहुंचाने की योजना है. BCA का उद्देश्य इस लीग के माध्यम से बिहार के क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. BPL 2025 निश्चित तौर पर बिहार क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: 64 चेक इन काउंटर, 5 लेयर सिक्योरिटी, 750 कारों की पार्किंग, ये सारी खूबियां पटना एयरपोर्ट को बना रही खास 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version