Bihar News: बिहार लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान पहली बार मीडिया के सामने आए. चिराग पासवान ने टूट के बाद कहा कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं. मैं शेर का बेटा हूं और किसी से डरता नहीं हूं. उन्होंने आगे कहा कि चिराग पासवान की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में चुनाव के समय पापा नहीं थे, फिर भी मैंने अकेला बिना डरे चुनाव लड़ा. आगे भी मेरी लड़ाई जारी रहेगी. चिराग पासवान ने लोजपा में टूट के लिए जदयू को जिम्मेदार ठहराया. चिराग ने आगे कहा कि लोजपा संसदीय दल का जो नेता चुना गया, वो गलत है.
पार्टी संविधान के अनुसार चलेगी- चिराग पासवान ने आगे कहा कि लोजपा संविधान के अनुसार जो कुछ भी हो रहा है, वो गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोजपा में अध्यक्ष का पद दो ही स्थिति में बदली जा सकती है. एक तो अध्यक्ष का निधन हो जाए और दूसरा अध्यक्ष खुद पद से इस्तीफा दे दे. चिराग ने पशुपति पारस पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाया.
टूट को रोकने में रीना पासवान भी रहीं असफल– चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी में टूट को रोकने के लिए मेरी मां भी पूरी कोशिश की, लेकिन हम सब असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां चाचा से बात करने के लिए लगातार संपर्क करती रहीं, लेकिन चाचा नहीं मानें. उन्होंने कहा कि मैं उस दिन अनाथ नहीं हुआ था, जिस दिन पापा का निधन हो गया. मैं आज पूरी तरह से अनाथ हो गया.
कानूनी लड़ाई लड़ने का संकेत– चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं आज आप सभी के सवालों का जवाब देने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी को बचाने की लड़ाई लंबी है और आप सबसे मुलाकात होती रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रिंस ने जो मेरे साथ किया, उसकी अपेक्षा भी मुझे नहीं थी.
Also Read: Breaking News: चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी, नया सर्कुलर जारी करने का किया अनुरोध
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट