समस्तीपुर: 11 मई को होनी थी प्रेमी की शादी, प्रेमिका को लगी भनक और हो गया कांड

समस्तीपुर: जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, जिले की रहने वाली एक लड़की का एक लड़के से प्रेम संबंध था. लड़का लड़की का शोषण करने के बाद दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जैसे ही इस बात कि जानकारी प्रेमिका को लगी उसने कुछ ऐसा किया कि युवक की शादी टूट गई.

By Prashant Tiwari | May 8, 2025 8:25 PM
an image

समस्तीपुर, मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका की वजह से प्रेमी की तयशुदा शादी टूट गई. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रेमिका ने प्रेमी व उसके परिजन के खिलाफ मोहनपुर थाना में शारीरिक व मानसिक शोषण को लेकर मामला दर्ज कराया. 

सात साल पहले हुई थी दिल्ली में दोनों की मुलाकात

दिल्ली निवासी युवती ने बताया कि सात साल पहले वह जब 14 साल की थी, तभी प्रिंस राय नामक युवक ने उसे प्रेम के जाल में फंसा लिया था. युवती के अनुसार, “प्रिंस हमारे घर के बगल में रहता था. उसी दौरान वह मुझसे प्रेम करने लगा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. मैं जब गर्भवती हुई, तो उसने अर्चना हॉस्पिटल, महुआ में मेरा गर्भपात करा दिया.”

यह मामला तब परिवार वालों तक पहुंचा, जब गर्भपात की जानकारी उसके माता-पिता को हुई. लड़की के परिवारवालों ने तब प्रिंस के घर जाकर इस पर आपत्ति जताई. उस वक्त लड़के के परिजनों ने कहा कि इज्जत का सवाल है, दोनों की शादी करवा देंगे. इसी आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन प्रेमिका का आरोप है कि इसके बाद भी प्रिंस उसके साथ पति की तरह व्यवहार करता रहा और बार-बार सम्बंध बनाता रहा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे टूटी शादी

इस पूरे मामले पर लड़के के पिता ने कहा कि हमारे बेटे की शादी 11 मई को पड़ोसी गांव में तय थी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी. तिलक हो चुका था और लड़की वालों ने शादी के सामान जैसे फर्नीचर और फ्रिज भी भिजवा दिया था. नरेश राय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे बेटे पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. यह लड़की जानबूझकर हमारे बेटे की शादी तोड़ने आई है. हमें समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है. इसने न सिर्फ हमारे बेटे का रिश्ता तुड़वाया, बल्कि लड़की वाले भी परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली एक और नेशनल हाईवे की सौगात, बक्सर से भागलपुर के बीच बनेगी 6 लेन की सड़क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version