समस्तीपुर, मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका की वजह से प्रेमी की तयशुदा शादी टूट गई. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रेमिका ने प्रेमी व उसके परिजन के खिलाफ मोहनपुर थाना में शारीरिक व मानसिक शोषण को लेकर मामला दर्ज कराया.
सात साल पहले हुई थी दिल्ली में दोनों की मुलाकात
दिल्ली निवासी युवती ने बताया कि सात साल पहले वह जब 14 साल की थी, तभी प्रिंस राय नामक युवक ने उसे प्रेम के जाल में फंसा लिया था. युवती के अनुसार, “प्रिंस हमारे घर के बगल में रहता था. उसी दौरान वह मुझसे प्रेम करने लगा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. मैं जब गर्भवती हुई, तो उसने अर्चना हॉस्पिटल, महुआ में मेरा गर्भपात करा दिया.”
यह मामला तब परिवार वालों तक पहुंचा, जब गर्भपात की जानकारी उसके माता-पिता को हुई. लड़की के परिवारवालों ने तब प्रिंस के घर जाकर इस पर आपत्ति जताई. उस वक्त लड़के के परिजनों ने कहा कि इज्जत का सवाल है, दोनों की शादी करवा देंगे. इसी आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन प्रेमिका का आरोप है कि इसके बाद भी प्रिंस उसके साथ पति की तरह व्यवहार करता रहा और बार-बार सम्बंध बनाता रहा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे टूटी शादी
इस पूरे मामले पर लड़के के पिता ने कहा कि हमारे बेटे की शादी 11 मई को पड़ोसी गांव में तय थी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी. तिलक हो चुका था और लड़की वालों ने शादी के सामान जैसे फर्नीचर और फ्रिज भी भिजवा दिया था. नरेश राय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे बेटे पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. यह लड़की जानबूझकर हमारे बेटे की शादी तोड़ने आई है. हमें समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है. इसने न सिर्फ हमारे बेटे का रिश्ता तुड़वाया, बल्कि लड़की वाले भी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली एक और नेशनल हाईवे की सौगात, बक्सर से भागलपुर के बीच बनेगी 6 लेन की सड़क
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट