उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के पैक्स में मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी ने की. आमसभा में उपस्थित किसानों को जन औषधि केंद्र, खाद्य लाइसेंस, गोदाम निर्माण, पैक्स सदस्यता वृद्धि आदि की जानकारी दी गयी. वही मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेगी. इस योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ व सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन पैक्स के माध्यम से किया जायेगा. विभाग की शर्त यह है कि जिस पंचायत में पैक्स जन औषधि केंद्र खोला जायेगा. वहां बी फार्मा या डी फार्मा की डिग्री प्राप्त व्यक्ति होना चाहिये. पैक्स अध्यक्ष उस योग्य व्यक्ति को जोड़कर केंद्र के संचालन में जोड़कर ड्रग लाइसेंस लेंगे. इससे न सिर्फ सस्ती दवाएं मिलेगी, बल्कि फार्मेसी डिग्रीधारकों को रोजगार भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .