पुरैनी. आशा व आशा फैसिलिटेटर की राज्यव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. प्रखंड के सभी 107 आशा व आशा फैसिलिटेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी के समक्ष गुरुवार धरना पर थी. बिहार राज्य आशा संघ की मांग है कि सरकार आशा के साथ हुए समझौते को बढ़ी हुई राशि के साथ लागू करे. आशा और आशा फैसिलिटेटर को न्यूनतम 21 हजार रुपया के मासिक मानदेय की गारंटी करे और रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष करो और 10 लाख रुपया का रिटायरमेंट पैकेज व आजीवन पेंशन दे. आशा संघ की अध्यक्ष रूबी भारती ने कहा कि वो सभी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटी हुई है. मौके पर बेबी रानी, सुनीता कुमारी, विशाखा कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकू कुमारी, उषा कुमारी, रंजना देवी, पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, ललिता कुमारी, सरिता कुमारी, नूतन कुमारी, सुनीता कुमारी,नूतन कुमारी, मुन्नी कुमारी, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें