युवा संसद में भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान जारी

युवा संसद में भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान जारी

By GUNJAN THAKUR | March 11, 2025 6:42 PM
an image

मधेपुरा. विकसित भारत युवा संसद में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को शिक्षाशास्त्र विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में 18 मार्च को मधेपुरा, सहरसा व सुपौल तीनों जिलों का युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है. इसको लेकर जगह-जगह जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बुधवार को एनसीसी कैडेट्स के बीच अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने कम्प्यूटर के माध्यम से सबों को पंजीयन का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि पंजीयन बिल्कुल आसान है. इसके लिए युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक है. पंजीयन के लिए उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचार को दर्शाते हुए 25 एमबी का एक वीडियो भी अपलोड करना है. इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च तक है. मौके पर एमएड विभागाध्यक्ष डॉ एसपी सिंह, एमएड के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फिरोज मंसुरी, बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार, सोनू कुमार, वकील कुमार शाह, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अखिलानंद, राणा पंकज कुमार, रोशन बृजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version