मधेपुरा. विकसित भारत युवा संसद में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को शिक्षाशास्त्र विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में 18 मार्च को मधेपुरा, सहरसा व सुपौल तीनों जिलों का युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है. इसको लेकर जगह-जगह जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बुधवार को एनसीसी कैडेट्स के बीच अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने कम्प्यूटर के माध्यम से सबों को पंजीयन का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि पंजीयन बिल्कुल आसान है. इसके लिए युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक है. पंजीयन के लिए उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचार को दर्शाते हुए 25 एमबी का एक वीडियो भी अपलोड करना है. इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च तक है. मौके पर एमएड विभागाध्यक्ष डॉ एसपी सिंह, एमएड के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फिरोज मंसुरी, बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार, सोनू कुमार, वकील कुमार शाह, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अखिलानंद, राणा पंकज कुमार, रोशन बृजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें