मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर बैचलर ऑफ बिजनेस बीबीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष परीक्षा-2025, बिटीएसपी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष परीक्षा- 2025 तथा बॉयोटेक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष परीक्षा-2025 की परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में भरने की तिथि निर्धारित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बीबीए,बिटीएसपी व बॉयोटेक प्रथम वर्ष परीक्षा-2025 का परीक्षा प्रपत्र यूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरा जायेगा. वहीं बीबीए, बिटीएसपी व बॉयोटेक द्वितीय व तृतीय वर्ष परीक्षा-2025 का परीक्षा प्रपत्र ऑफलाइन भरा जायेगा. उन्होंने बताया कि तीनों परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र 22 मई से 26 मई तक भरा जायेगा. वहीं विलंब शुल्क के साथ 27 मई तक परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा शुरू होने की तिथि तीन जून है.
संबंधित खबर
और खबरें